बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर
Shahjahnpur News - निगोही क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव में दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। ओमेन्द्र और रोहित बाइक से दवा लेने जा रहे थे, जब उनकी बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में जोगिराज भी घायल हुए,...

निगोही-संवाददाता। निगोही क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं तीसरा युवक अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है। बुधवार शाम थाना निगोही के बझेड़ा-बझेड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय ओमेन्द्र बाइक से अपने साथी 25 वर्षीय रोहित के साथ निगोही दवा लेने जा रहा था। मिश्रीपुर गांव के पास उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। इस हादसे में ओमेन्द्र, रोहित के साथ दूसरी बाइक पर सवार राघवपुर-सिकन्दरपुर निवासी 30 वर्षीय जोगिराज गंभीर रूप से घायल हो गए। तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं के सहयोग से तीनों को अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही जोगिराज की मौत हो गई थी। वह चार दिन पूर्व पीलीभीत जनपद के थाना बिलसण्डा के चपरौआ गांव अपनी ससुराल गया था। इस हादसे में दूसरी बाइक पर सवार ओमेन्द्र और रोहित की हालत में सुधार न होने पर दो घंटे बाद ही बरेली रेफर कर दिया गया था। अस्पताल में एडमिट होने के बाद रात तीन बजे बरेली के एक निजी अस्पताल में ओमेन्द्र की भी तबीयत बिगड़ गई। थोड़ी देर बाद उसकी भी मौत हो गई। बझेड़ा-बझेड़ी गांव के श्याचरन की ओमेन्द्र और सुरजीत दो बेटे थे। ओमेन्द्र दो भाइयो में बड़ा था। मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। दो माह पहले ही उसकी शादी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।