UPPCL Chairman Takes Strict Action on Transformer Failures Amid Capacity Increase ट्रांसफार्मर जला तो एक्सईएन होंगे जिम्मेदार : चेयरमैन , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsUPPCL Chairman Takes Strict Action on Transformer Failures Amid Capacity Increase

ट्रांसफार्मर जला तो एक्सईएन होंगे जिम्मेदार : चेयरमैन

Shahjahnpur News - जिले में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के बावजूद उनकी फुंकने की संख्या में कमी नहीं आई है। यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने विद्युत निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। उन्होंने सभी ट्रांसफार्मरों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 10 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर जला तो एक्सईएन होंगे जिम्मेदार : चेयरमैन

जिले में निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराए जाने के बाद भी ट्रांसफार्मरों के फुंकने की संख्या में कमी नहीं आ रही है, जिसको लेकर अब यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने सख्त रुख अपनाते हुए विद्युत निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। लखनऊ में जिले के विद्युत कर्मी साथ बैठक में उन्होंने जिले के अधिकारियों के पेंच कसते हुए कहा कि देखा गया कि अधिकांश ट्रांसफार्मरों पर फ्यूज नहीं लगाए जाते हैं, जिससे ट्रांसफार्मर बहुत जल्द फुंक जाते हैं। उन्होंने सभी ट्रांसफार्मरों में फ्यूज लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने कहा कि 100 केवीए क्षमता से अधिक ट्रांसफार्मरों का एसडीओ स्वयं निरीक्षण करेंगे। तथा फुंकने पर अधिशासी अभियंता से लेकर एसई को भी जिम्मेदार माना जाएगा। राजस्व वसूली में लापरवाही करने वाले कर्मियों की सूची भी उपलब्ध कराने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।