नगर आयुक्त ने परखी सफाई व्यवस्था
Shahjahnpur News - महानगर क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर आयुक्त डा. बिपिन कुमार मिश्र ने वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन रोड, कटिया टोला और टाउनहाल का...

महानगर क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सफाई व्यवस्था बेहतर किए जाने के उद्देश्य से दिए गए निर्देशन क्रम में महानगर के वार्डों में हो रहे सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्र द्वारा स्वयं किया जा रहा है, जिसके क्रम में उन्होंने स्टेशन रोड, कटिया टोला व टाउनहाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय क्षेत्रीय पार्षद के साथ वार्ड की गलियों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था व नाली-नाला की सफाई स्थिति को देखा। नगर आयुक्त ने सम्बंधित को निर्देशित किया कि, महानगर के प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था बेहतर हो व प्रतिदिन एंटीलार्वा छिड़काव व फॉगिंग का कार्य कराया जाए, जिससे जनमानस को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके। क्षेत्रों में स्थित बड़े नालों की भी सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश सम्बंधित को दिए। निरीक्षण में वार्ड पार्षद व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।