कलान में होली पर्व कई गांवों में हुई मारपीट
Shahjahnpur News - कलान, संवाददाता।कलान में होली पर्व पर कई गांवों में मारपीट की घटनाएं हुईं। शुक्रवार को होली के पर्व पर मलेवा गांव में किसी बात को लेकर सुबह दो पक्षों

कलान, संवाददाता। कलान में होली पर्व पर कई गांवों में मारपीट की घटनाएं हुईं। शुक्रवार को होली के पर्व पर मलेवा गांव में किसी बात को लेकर सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया था। शाम होते ही फिर से दोनों पक्षों में चिंगारी सुलगने लगी। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे चले।महिलाएं समेत 12 लोगों से अधिक चुटैल हो गए। पुलिस ने दोनाें पक्षों की एनसीआर दर्ज कर इलाज के लिए पीएचसी पर भेज दिया। वहीं पलिउरा गांव में शम को आखत डालने के दौरान विवाद हो गया। अनिल ने गांव के ही लोगों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। मालौं गांव में विवाद में कई लोग जख्मी हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।