ट्रेन के सामने कूदा युवक, बची जान
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। युवक मानसिक विक्षिप्त है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसे उसके...

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। मामला गुरुवार को सुबह करीब सवा सात बजे का है। प्लेटफार्म नंबर एक पर टिकट काउंटर के पीछे की ओर ट्रेन संख्या 13308 किसान एक्सप्रेस आने के सामने करीब 30 वर्षीय युवक ने जान देने की कोशिश की। युवक जैसे ही ट्रेन के सामने छलांग लगाई, वैसे ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। अचानक ट्रेन स्टॉपेज से पहले रुकने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया, वहीं प्लेटफार्म पर लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने युवक को पटरी से उठाया, तथा पूंछताछ की। युवक ने सही से जानकारी नहीं दे पाई। जिसके बाद किसी तरह जानकारी करते हुए युवक के परिजनों को सौंपते हुए जानकारी की। तो पता चला कि युवक शहर के मोहल्ला दिलाजाक के वीरबहादुर के रूप में पहचान हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मानसिक विक्षिप्त होने के कारण इलाज भी चल रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि युवक को उसके घर पहुंचा दिया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।