Bajaj Sugar Mill Protest Farmers Demand Payment Amid Police Action किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, राकेश टिकैत ने दी सख्त रुख अपनाने की चेतावनी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBajaj Sugar Mill Protest Farmers Demand Payment Amid Police Action

किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, राकेश टिकैत ने दी सख्त रुख अपनाने की चेतावनी

Shamli News - बजाज शुगर मिल गेट पर चल रहे किसानों के धरने को लेकर मिल प्रशासन ने पुलिस में तहरीर दी है। किसानों की मांग है कि गन्ना बकाया भुगतान किया जाए। सांसद इकरा हसन और अन्य अधिकारियों ने समझौते का प्रयास किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 18 March 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, राकेश टिकैत ने दी सख्त रुख अपनाने की चेतावनी

बजाज शुगर मिल गेट पर चल रहे धरने को लेकर मिल प्रशासन द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने 6 नाम जद सहित लगभग 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। वही शुगर मिल गेट पर चल रहा किसानों का धरना नोवे दिन भी जारी रहा। किसानों के बीच पहुंची सांसद इकरा आसान भी किसानों व मिल प्रशासन के बीच समझौता करने का प्रयास किया परंतु समझौता न हो सका। वही मामले में राकेश टिकट द्वारा किसानों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने पर किसान यूनियन का सख्त रुख अपनाने की चेतावनी दी गई है। थाना भवन की बजाज शुगर मिल यूनिट पर किसानों का गन्ना बकाया भुगतान को लेकर थाना भवन बजाज शुगर मिल गेट पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना नोवे दिन भी जारी रहा। रविवार की देर शाम पहुँची सांसद इकरा हसन, उपजिलाधिकारी विनय प्रताप भदौरिया, जिला गन्ना अधिकारी रंजीत सिंह कुशवाह ने मिल प्रशासन व किसानो के बीच समझौते का प्रयास किया था। परंतु किसानो की मांग के अनुरूप मिल प्रशासन द्वारा भुगतान की शर्त न मानने के चलते दोनों में समझौता नहीं हो सका। उधर बजाज मिल कॉलोनी में रह रहे परिवारों की मांग को लेकर थाना भवन पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। मिल प्रशासन की ओर से थानाभवन थाने में तहरीर दी गई कि बजाज चीनी मिल के मुख्य गेट पर तथाकथित किसानो द्वारा 09 मार्च से बिना

जिला प्रशासन की अनुमति के गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

किया जा रहा है। जिसमें धरना कर रहे लोगों द्वारा मिल गेट का ताला लगा दिया गया है जिससे कॉलोनी में आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की बच्चों को स्कूल जाने में भी समस्या हो रही है। महिलाए, बुजुर्गो का बाजार आना जाना दूभर हो गया है। एक अराजकता का माहोल बना हुआ है । कालोनी में लगभग 100 परिवार बच्चो सहित परेशान है। मामले को लेकर जहां मिल कॉलोनी निवासी परिवारों ने शासन प्रशासन को ट्वीट कर समस्या से अवगत कराया है वहीं मिल प्रशासन द्वारा धरना प्रदर्शन के मुख्य आयोजक लाला ठाकूर हरड, हरेन्द्र सिंह कैडी, संदीप सिंह महावतपुर, धीरज ठाकूर हरड़, राजू सिह हरड़, प्रेम राणा हिरनवाडा व 20 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उधर रविवार की शाम प्रशासन के साथ किसानों की वार्ता में तीखी वार्ता होने के चलते भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मिल पर धरनारत किसानों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई होगी तो किसान यूनियन सख्त रुख अपनाएगी। बजाज शुगर मिल पर चल रहा धरना अब शासन प्रशासन की गले की फांस बनता दिखाई दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।