चौसाना चौकी से महज 20 मीटर दूर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से छेडछाड,पुलिस मौन
Shamli News - चौसाना पुलिस चौकी के पास एक छात्रा के साथ बाइक सवार ने बदसलूकी की। CCTV में कैद इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं। छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है और घटना के बाद डरी हुई है।...

चौसाना पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर एक बाइक सवार ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुये सरेराह एक छात्रा के साथ बदसलूकी करते हुये छेडछाड की है। घटना वहॉ लगे एक सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। जिस छात्रा के साथ घटना घटित हुई है,वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। पुलिस बदमाशों पर व घटनाओं पर लगाम लगाने के चाहे जितने मर्जी दावे करें लेकिन मंगलवार को चौसाना पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर एक छात्रा के साथ घटित घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। छात्रा मुख्य मार्ग से जुडी गली मे खडी थी।
उसी दौरान विपरित दिशा से एक बाइक सवार युवक आता है और छात्रा के साथ छेडछाड करके बाइक से ही भाग जाता है। पूरी घटना वहॉ लगे सीसीटीवी कैमरे मे केैद हो गई। पीडिता मुकाबला करते हुये आरोपी युवक की बाइक का पीछा करती है लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग जाता है। सीसीटीवी को देखकर हर कोई महिलाओ की सुरक्षा को लेकर सवाल खडे कर रहा है। वही,छात्रा पक्ष नेे पुलिस को मामले की शिकायत की गई है। पुलिस ने शिकायत के बाद घटनास्थल के साथ कस्बे के समस्त सीसीटीवी कैमरो को खंगाला । पुलिस की जांच मे सामने आया कि आरोपी जिस बाइक को चला रहा है,वह बिना नम्बर प्लेट की है और सिर पर हैलमेट लगाया हुआ है। घटना से डरी छात्रा ,बोली पुलिस करे कार्यवाही चौसाना। प्रदेश सरकार व प्रदेश पुलिस ने मिलकर महिलाओं की सुरक्षा को एन्टी रोमियो योजना व अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वावलम्बी बनाने का दावा करती है। लेकिन जब लडकियो के साथ ऐसी घटना घटित हो जाये जो झकझोर दे तो ऐसी सरकारी दावो पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। छात्रा घटना के बाद से डरी हुई है और परिवार के लोगो ने लोकलाज के कारण कार्यवाही करने से इंकार कर दिया। वही छात्रा का कहना है कि पुलिस स्वयं मामले मे कार्यवाही करें। कोट- घटना की जानकारी मिली है। जिस युवक ने घटना कारित की है वह सीसीटीवी कैमरे मे आ रहा है। कस्बे के समस्त कैमरेो की फुटेज ली जा रही है। टीम घटना के खुलासे मे लगी है। जितेन्द्र शर्मा,प्रभारी निरीक्षक थाना झिंझाना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।