धार्मिक स्थल के समीप शराब ठेका खुलने का विरोध
Shamli News - कैराना मार्ग पर नवीन सब्जी मंडी के पास शराब ठेका खुलने पर मोहल्ले के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि ठेका धार्मिक स्थलों के निकट खोला गया है, जो नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने पुलिस...

नगर के कैराना मार्ग स्थित नवीन सब्जी मंडी के समीप शराब ठेका खुलने पर मोहल्ले के लोगों ने हंगामा प्रदर्शन कर दिया। घटना के दूसरे दिन भी मोहल्ले के लोगों ने थाने पर जाकर पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि शराब ठेका खुलने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना कैराना पड़ेगा। एवं शराब ठेका नियमों को ताख पर रखकर खोला जा रहा है। शराब ठेके के निकट एक तरफ मंदिर है तो दूसरी तरफ मस्जिद मौजूद है। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस सहित उप जिलाधिकारी को शिकायत कर शराब ठेका हटवाने की मांग की है। बुधवार को कैराना मार्ग स्थित नवीन सब्जी मंडी के समीप कॉलोनी के लोगों ने हंगामा प्रदर्शन किया मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि आबकारी विभाग के द्वारा शराब ठेका खोलने की अनुमति दी गई है। ठेकेदार के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अंग्रेजी शराब एवं बियर की दुकान खोलने का बोर्ड लगा दिया गया। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि शराब ठेका खुलने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा शराब ठेका खुलने से उनके मोहल्ले में शराबियों का जमावड़ा लगा रहेगा। शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक पर रखकर ठेका खोलने शुरू कर दिया है शराब ठेके के एक निकट हिंदू समाज का पूजा स्थल मंदिर है तो दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय की मस्जिद है। जबकि नियम है कि धार्मिक स्थल के समीप शराब ठेका नहीं खोला जाएगा इसके बावजूद भी शराब ठेका खोला जा रहा है। मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने हंगामा करते हुए थाने पर शिकायत की एवं बाद में दर्जनों लोगों ने उप जिलाधिकारी कैराना को शिकायत कर शराब ठेका हटवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।