कांग्रेसियों ने पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर कठोर कार्यवाही की मांग
Shamli News - कांग्रेसियों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना की निंदा की है और केन्द्र सरकार से कठोर कार्यवाही की मांग की है। भाजपा पर आरोप लगाया गया कि नेशनल हेराल्ड मामला ध्यान भटकाने का प्रयास है। इस दौरान...

बुधवार को कांग्रेसियों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना की निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से कठोर कार्यवाही की मांग की है। उन्होने भाजपा पर आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड मामला भाजपा द्वारा ध्यान भटकाने, बरगलाने और तथ्यों को तोड-मरोड़ने का प्रयास है। इस दौरान पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य ओमप्रकाश शर्मा के कैम्प कार्यालय पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए वैभव गर्ग ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पार्टी का स्टैंड रखते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला भाजपा द्वारा ध्यान भटकाने, बरगलाने और तथ्यों को तोड-मरोड़ने का एक प्रयास है। देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना। अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाना। स्वतंत्रता संग्राम को तोड़-मरोड़ कर पेश करना और अपनी विरासत का अपमान करना है। हाल ही में हुए कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक गुजरात अधिवेशन से बौखलाए मोदी-शाह की जोडी ने फिर से कांग्रेस पार्टी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपनी पसंदीदा आपराधिक वसूली मशीन को छोड़ दिया है। इस अवसर पर वैभव गर्ग, बाबू खान, प्रवीण तरार, ठाकुर लाखन सिंह, रविन्द्र आर्य, शेखरपाल, सोहिल धीमान, पुनीत शर्मा, सुरेश पाल सैनी, सुरेन्द्र सरोहा, आदेश कश्यप, योगेश भारद्वाज, विकास शर्मा, विक्रम सिंह, अश्वनी शर्मा, सोमदेव तोमर, विजेन्द्र पाल वर्मा, अमित डिंपल शर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।