राजस्थान का प्रेमी युगल कैराना में बरामद
Shamli News - राजस्थान के बीकानेर जनपद से फरार हुए प्रेमी युगल को कैराना में बरामद किया गया है। मंगलवार को राजस्थान के जनपद बीकानेर के थाना डुमरगढ के हेड कांस्ट

राजस्थान के बीकानेर जनपद से फरार हुए प्रेमी युगल को कैराना में बरामद किया गया है। मंगलवार को राजस्थान के जनपद बीकानेर के थाना डुमरगढ के हेड कांस्टेबल धमेन्द्र कुमार ने कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज करायी। राजस्थान पुलिस ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र से पिछले दिनो एक युवक लापता हो गई थी। युवती के पिता ने उनके थाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी थी। युवती व आरोपी की लोकेशन कैराना क्षेत्र में मिल रही थी, जिसके आधार पर राजस्थान पुलिस ने युवती व आरोपी युवक को नगर से पकड़ लिया। राजस्थान पुलिस के साथ युवती के परिजन भी थे। बाद में राजस्थान पुलिस युवती व आरोपी युवक को अपने साथ ले गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।