श्री दुर्गा चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
Shamli News - श्री दुर्गा चतुर्दशी पर मां दुर्गा मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की। प्राचीन सिद्धपीठ बाला सुंदरी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ और उन्होंने...

श्री दुर्गा चतुर्दशी के अवसर पर मां दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। इसके अलावा मराठा कालीन प्राचीन सिद्धपीठ बाला सुंदरी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्री दुर्गा चतुर्दशी के अवसर पर शुक्रवार सुबह पांच बजे से ही मराठाकालीन प्राचीन सिद्धपीठ बाला सुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया। इसके अलावा भगवान गणेश, शिव पार्वती, राम दरबार, पवन पुत्र हनुमान, मां काली और राधा कृष्ण के मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की गई। वहीं, बाला सुंदरी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्राचीन देवी मंदिर तालाब के आसपास वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके अलावा नगर और देहात के मां दुर्गा मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और मनोकामनाएं मांगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।