छेड़छाड़ के बाद हुई मारपीट में युवती घायल
Shamli News - इस्लामपुर घसोली के एक पिता ने गांव के दो युवकों पर अपनी बेटी के साथ फब्तियां कसने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि युवकों ने...

क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसोली निवासी पिता ने गांव के ही दो युवकों पर उसकी बेटी के साथ फब्तियां कसने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।पीड़ित पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसोली खुर्शीद ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि बीते रविवार शाम उसकी बेटी घर के समीप स्थित अपने घेर में किसी कार्य के लिए जा रही थी। आरोप है कि बीच रास्ते गांव के ही दो युवकों ने पीड़ित की बेटी पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी। पीड़ित की बेटी ने घर वापिस आकर घटना की जानकारी दी।
आरोप है कि उक्त युवक पीड़ित की बेटी का पीछा करते हुए घर तक आ पहुंचे। पीड़ित पिता द्वारा उक्त युवकों द्वारा की गई हरकत का विरोध किया गया तो आरोप है कि उक्त युवकों ने पीड़ित पिता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और बीच बचाव में आई पीड़ित की बेटी के साथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। पीड़ित पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांघ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।