Fire Department Struggles with Resources as Fire Incidents Rise in Summer हर बार अग्निशमन विभाग को अग्निपरीक्षा में खरा उतरने की चुनौती, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFire Department Struggles with Resources as Fire Incidents Rise in Summer

हर बार अग्निशमन विभाग को अग्निपरीक्षा में खरा उतरने की चुनौती

Shamli News - जनपद की तीनों तहसीलों में से एक में भी नहीं है अग्निशमन विभाग का कार्यालय भवन भी सालों से किया जा रहा बजट का इंतजार - जिले में गत वर्ष आग की 24 बड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 4 May 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
हर बार अग्निशमन विभाग को अग्निपरीक्षा में खरा उतरने की चुनौती

गर्मी में सीजन में तापमान अधिक होने के कारण आग लगने की घटनाएं भी एकाएक बढ़ जाती है लेकिन इस आग पर काबू पाने के लिए हर बार अग्निशमन विभाग को संसाधनों के अभाव में अग्निपरीक्षा पर खरा उतरने की चुनौती से गुजरना पड़ रहा है। जिले में तीनों तहसीलों में फायर स्टेशन को स्वीकृति प्रदान हो चुकी है लेकिन किसी भी तहसील में फायर स्टेशन का भवन नहीं बना है। बस वर्षों से जनपद मुख्यालय पर कोतवाली परिसर में टीन शेड़ में एक फायर स्टेशन की वैकल्पिक रूप से संचालित है। चार गाड़िया है लेकिन इन्हें खड़ी करने के लिए भी जगह नहीं है।

आज चार मई को अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। दूसरो को बचाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मी आग से लड़ने के लिए अपनी जान पर खेलते है। शामली जनपद की बात की जाए तो गत वर्ष 24 स्थानों पर आग की बड़ी घटनाएं घटित हुई। इन सभी में संसाधनों के अभाव के चलते अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। शामली जनपद मुख्यालय में दशकों से एक ही फायर स्टेशन चला आ रहा है। यह फायर स्टेशन अभी भी कोतवाली परिसर में एक और टीन शेड की वाली छत के कमरों में चल रहा है। नियमों के तहत हर तहसील स्तर पर एक फायर स्टेशन होना चाहिए लेकिन मात्र शामली में फायर स्टेशन के नाम पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। यहां गाडियों के खड़ी करने तक की व्यवस्था नहीं है। यहां एक पांच हजार लीटर पानी वाली फायर ब्रिगेट की गाड़ी खड़ी रहती है। एक गाड़ी कैराना कोतवाली में। व 400-400 लीटर क्षमता की गाड़ी गोहनी एवं ऊन में खड़ी की है। शामली जनपद मुख्यालय पर फायर स्टेशन के लिए गोहरनी में जमीन चिन्हित हुए दो साल हो गए है लेकिन फायर स्टेशन के लिए बजट स्वीकृत नहीं हुआ है। वहीं, ऊन तहसील में में भी फायर स्टेशन के लिए जमीन मिल चुकी है लेकिन यह भी बजट के अभाव में लटका हुआ है। कैराना में फायर स्टेशन के लिए जगह नहीं मिल रही है। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी का कहना है कि इसके लिए कई बार रिमाइंडर भेजे जा चुके है। एक फायर स्टेशन का स्टाफ ही तैनात जनपद में तीन के बजाय मात्र एक फायर स्टेशन यूनिट है। यूनिट में 37 का स्टाफ है। एक क्षेत्रीय व एक मुख्य अग्निशमन अधिकारी, 26 फायरमैन, चार लीडिंग फायरमैन व तीन ड्राईवर और चतुर्थश्रेणी कर्मचारी है। अन्य स्टाफ की तैनाती तीनो तहसीलों में फायर स्टेशन बनने के बाद ही होगी। कोट :: जमीन मिलने पर शामली और ऊन में फायर स्टेशन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से बजट जारी होने का इंतजार है। दूसरे कैराना में जगह तलाश की जा रही है। जितेंद्र श्रीवास्तव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।