प्रतियोगी विजेता को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Shamli News - शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर स्कूल में 2 दिसंबर को एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। आयुषी चौधरी ने प्रथम स्थान, मानवी सैनी ने द्वितीय...

शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर स्कूल में गौ सेवा गतिविधि मेरठ प्रांत के द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 2 दिसंबर में किया गया था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 300 बच्चों ने प्रति भाग किया, जिसके विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा आयुषी चौधरी ने प्रथम स्थान, मानवी सैनी द्वितीय स्थान, पलक चौधरी तृतीय स्थान पर रही। प्रधानाचार्य संजय सैनी, शिशु वाटिका की प्रधानाचार्य पल्लवी गुप्ता को सेवा गतिविधि समिति के जिला सहसंयोजक आशु नामदेव ने विद्यालय में बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य संजय सैनी ने बताया कि अपने विद्यालय मे समय-समय पर समाज सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें अपने विद्यालय के बच्चों स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर गौ सेवा समिति गतिविधि मेरठ प्रांत के विभाग सहसंयोजक वेद प्रकाश मित्तल, शिवकुमार धीमान, आशीष जैन, सुधीर कुमार, रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।