महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों में दिखा उत्साह
Shamli News - महाशिवरात्रि पर्व पर इस बार शिवभक्तों में उत्साह बढ़ गया है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले डांक कांवड़ियों की संख्या दोगुणी हो गई है। शहर में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की।...

महाशिवरात्रि पर्व पर इस बार शिवभक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला है। पूर्व के सालों के मुकाबले इस बार हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले डांक कांवड़ियों की संख्या दोगुणी रही। हालात यह रही कि मंगलवार से लेकर बुधवार देर शाम तक शहर की सडकों पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले डांक कांवडियों की भीड उमडी रही। सवेरे से दोपहर तक शिवभक्त डांक कांवडिये हजारों की संख्या में शामली से होकर गुजरे। डांक कांवडियों की बढती संख्या को देखते हुए शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रेफिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। डांक कांवड को देखते हुए कई स्थानों पर रूट डायर्वजन भी किया गया था। 26एसएमएल30-शामली से शिवालयों की ओर दौडते शिवभक्त।
26एसएमएल31-शामली से शिवालयों की ओर दौडते शिवभक्त।
महाशिवरात्रि पर्व पर किया शाही स्नान
शामली। प्रयागराज में संगम घाट पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व अंतिम शाही स्नान में शामली से हजारों लोग स्नान के लिए पहुंचकर स्नान किया। शामली से श्रद्धालु ट्रेन, बसों व निजी वाहनों से प्रयागराज स्नान के लिए पहुंचे। भारी भीड़ होने के बावजूद प्रशासन की बड़ी अच्छी व्यवस्था होने से श्रद्धालु आसानी से संगम घाट पर पहुंचे। शामली स्नान के लिए पहुंचे सन्नी निर्वाल, सुमित मलिक, मोनू मलिक व मनु प्रताप कांबोज ने बताया कि हम निजी वाहन से करीब 800 किमी की दूरी तय करते हुए 13 घंटे में संगम घाट पहुंच गये। रास्ते में कहीं भी जाम या अन्य किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने बताया की प्रशासन की बडी अच्छी व्यवस्था रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।