भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में सामूहिक णमोकार मंत्र जाप्य अनुष्ठान
Shamli News - भगवान महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर बुधवार को विश्व णमोकार दिवस पर जैन धर्मशाला में सामूहिक णमोकार मंत्र जाप्य अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जैन समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं और...

सकल जैन समाज के तत्वावधान में भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को विश्व णमोकार दिवस के अवसर पर शहर के तालाब रोड स्थित जैन धर्मशाला में सामूहिक णमोकार मंत्र जाप्य अनुष्ठान का आयोजन किया गया। भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को विश्व णमोकार दिवस के अवसर पर शहर के तालाब रोड स्थित जैन धर्मशाला में सकल जैन समाज के तत्वावधान में णमोकार जाप्य अनुष्ठान का आयोजन किया गया। कल सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी सुबह 6 बजे जैन मिलन द्वारा सामूहिक पूजन, प्रक्षाल व शांतिधारा व श्रीजी का पालन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बडी संख्या में जैन समाज की महिलाएं वह, पुरुष भाग लेकर णमोकार मंत्र का जाप कर विश्व में शांति की कामना की। कार्यक्रम मंे मोहित जैन, राहुल जैन, विजय जैन, पंकज जैन, मनोज जैन, शरद जैन, श्रीपाल जैन, सुदेश जैन, सचिन जैन, रवि जैन, अजय जैन, महेश जैन, भूषण जैन, अंकित जैन, प्रमोद जैन, मनोज जैन, प्रदीप जैन, डा. अनिता जैन, डा. मृदुला जैन, सुनीता जैन, ममता जैन, वंदना जैन, प्रियंका जैन, अर्चना जैन, सीमा जैन, राजकुमारी जैन, ममलेश जैन, अनामिका जैन, अलका जैन, कविता जैन, रीतू जैन, शिवानी जैन, मनीषा जैन, ऋतु जैन, रेखा जैन आदि भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।