Police Arrest Notorious Criminal in Encounter After Firing Incident at Councilor s Home मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर धुरी गिरफ्तार, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Arrest Notorious Criminal in Encounter After Firing Incident at Councilor s Home

मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर धुरी गिरफ्तार

Shamli News - पुलिस ने सभासद के घर फायरिंग प्रकरण में वांछित हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान उसके पास से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई। शुक्रवार रात गांव अलीपुर के जंगल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 3 May 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर धुरी गिरफ्तार

सभासद के घर फायरिंग प्रकरण में वांछित हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस व बिना नंबर की बाइक बरामद हुई। शुक्रवार की देर रात गांव अलीपुर के जंगल में पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान बदमाशों ने घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने मौके से हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी निवासी मोहल्ला आर्यपुरी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस के अलावा बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर रात सभासद रईस अहमद के घर पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग के प्रकरण में उक्त हिस्ट्रीशीटर की तलाश की जा रही थी। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।