PUBG Dispute Leads to Violent Attack Woman Injured in Firing पब्जी खेलने के विवाद में पथराव, फायरिंग, महिला को लगी गोली, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPUBG Dispute Leads to Violent Attack Woman Injured in Firing

पब्जी खेलने के विवाद में पथराव, फायरिंग, महिला को लगी गोली

Shamli News - पब्जी खेलने को लेकर बच्चों के विवाद में हमलावर घर में घुसकर मारपीट करने लगे। फायरिंग में एक महिला मजदूर घायल हो गई और तीन अन्य लोग भी जख्मी हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और एक युवक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 24 Nov 2024 08:09 PM
share Share
Follow Us on
पब्जी खेलने के विवाद में पथराव, फायरिंग,  महिला को लगी गोली

पब्जी खेलने को लेकर बच्चों के विवाद में घर में घुसकर मारपीट कर दी। पथराव और फायरिंग भी की गई। इसमें एक महिला मजदूर टांग में गोली लगने से घायल हो गई, जबकि मासूम समेत तीन अन्य भी घायल हुए। दो घायलों को रेफर कर दिया गया। गांव मवी निवासी सालिम ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब एक बजे वह अपने खेत में कार्य कर रहे थे। आरोप है कि वहां पब्जी खेलने को लेकर बच्चों के विवाद में आधा दर्जन से अधिक हमलावर उसके खेत पर पहुंचे और धमकी दी। इसके बाद वह चौकी में शिकायत लेकर पहुंचा। आरोप है कि इसके बाद आरोपी उसके घर के अंदर घुस आए, जिन्होंने तमंचे से फायरिंग कर दी। इस दौरान वहां मौजूद महिला मजदूर कुसुम (30) टांग में गोली लगने से घायल हो गई। आरोपियों ने मारपीट भी की और पथराव किया गया, जिसमें उसकी भाभी बुगली (32), चाचा जफर (60) व पड़ोसी वाजिद का बेटा समद (6) घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तब तक घायलों को शामली अस्पताल ले जाया जा चुका था। पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। जहां चारपाई, एक कपड़ा, जमीन पर खून पड़ा था तथा छर्रे भी पड़े हुए थे। पुलिस ने मौके से एक युवक को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है। उधर, शामली अस्पताल से घायलों को स्थानीय सीएचसी भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कुसुम व बुगली को रेफर कर दिया गया।

---

पब्जी ग्रुप से बाहर निकालने से उपजा विवाद

बताते हैं कि गांव के कुछ लड़के ग्रुप बनाकर पब्जी खेलते थे। इनमें लड़के को बाहर निकाल दिया गया था। इसी को लेकर उनमें विवाद भी हुआ था और एक आरोपी ने गांव के युवक के साथ मारपीट भी की थी। हालांकि, मामला निपट गया था। इसी विवाद में फायरिंग तक की नौबत पहुंच गई।

---

इन्होंने कहा-

पब्जी खेलने को लेकर विवाद हुआ था। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

- श्याम सिंह, सीओ कैराना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।