सेंट्रल एक्साइज ऑफिसर के पद पर चयन होने पर छात्र का किया सम्मान
Shamli News - नगर के एसएन कॉलेज के छात्र का सेंट्रल एक्साइज ऑफिसर बनने पर कॉलेज स्टाफ ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।पिछले दिनों नगर के एसएन इण्टर कॉलिज के छात्र मो

नगर के एसएन कॉलेज के छात्र का सेंट्रल एक्साइज ऑफिसर बनने पर कॉलेज स्टाफ ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। पिछले दिनों नगर के एसएन इण्टर कॉलिज के छात्र मोहम्मद सुहैल निवासी मोहल्ला बेगमपुरा कैराना का चयन सेंट्रल एक्साइज ऑफिसर के पद पर हुआ है। बताया गया है कि छात्र ने कक्षा हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा एसएन इण्टर कॉलिज कैराना से उत्तीर्ण की। छात्र ने स्नातक करने के साथ-साथ अपनी कम्पटीशन की तैयारी जारी रखी। उसके परिणाम स्वरूप छात्र की कठिन मेहनत के कारण छात्र ने एसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर 392 रैंक प्राप्त की। जिसके परिणाम स्वरूप छात्र का चयन सेंट्रल एक्साइज ऑफिसर के पद पर हुआ। छात्र प्रारम्भ से ही मेहनती था। सेंट्रल ऑफिसर के पद पर चयन होने पर छात्र ने इसका श्रेय अपने अभिभावक तथा अध्यापकों को दिया है। विद्यालय के संस्थापक लियाकत अली, प्रबन्धक रफाकत अली, प्रधानाचार्य रवि कुमार मित्तल तथा समस्त स्टाफ द्वारा छात्र को विद्यालय में सम्मानित किया गया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर फुरकान अली, बबलू, प्रवेज अमित, बहादुर, नजाकत, हाजी नसीम मंसूरी, मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।