Students of Pride Academy School Hold Candle March to Condole Victims of Pahalgam Terror Attack विधार्थियों ने आतंकी घटना में मारे गए लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsStudents of Pride Academy School Hold Candle March to Condole Victims of Pahalgam Terror Attack

विधार्थियों ने आतंकी घटना में मारे गए लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

Shamli News - प्राईड अकैडमी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 April 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
विधार्थियों ने आतंकी घटना में मारे गए लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

प्राईड अकैडमी स्कूल के छात्र छात्राओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों व घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान स्कूल के सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज का स्टाफ मौजूद। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर धर्म पूछ कर आतंकी हमले से आमजन में गम और आक्रोष का माहौल बना हुआ है। आतंकी हमले के दौरान निर्दोष लोगों की मौत से नगर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। बुधवार को नगर के बुढ़ाना मार्ग स्थित गांव डांगरोल के प्राईड अकैडमी पब्लिक स्कूल में पहलगाम हमले को लेकर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रार्थना स्थल पर पहलगाम हमले में मारे गए सभी लोगों को छात्र छात्राओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद स्कूल से कैंडल मार्च निकाला गया। जो विभिन्न मार्गो से होते हुए स्कूल प्रांगण में आकर संपन्न हुआ। स्कूल के छात्राओं ने प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में पहलगाम के हमलावरों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्रवाई कर मृतको को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने की मांग की। इस दौरान प्रधानाचार्य नीलम तोमर सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।