Teachers Demand Payment of Pending Arrears in Shamli एरियर ग्रांट सरेंडर करने से पूर्व अप्रूव्ड बिलों का हो भुगतान, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTeachers Demand Payment of Pending Arrears in Shamli

एरियर ग्रांट सरेंडर करने से पूर्व अप्रूव्ड बिलों का हो भुगतान

Shamli News - भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सदर विधायक को ज्ञापन देकर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शामली पर आरोप लगाया कि उन्होंने शिक्षकों के 250 एरियर बिलों में से केवल 170 का भुगतान किया है। अन्य बिलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 9 April 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
एरियर ग्रांट सरेंडर करने से पूर्व अप्रूव्ड बिलों का हो भुगतान

भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सदर विधायक को ज्ञापन देकर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शामली द्वारा शिक्षकों के एरियर भुगतान न करने का आरोप लगाया। मंगलवार को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जनपद शामली में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जांच उपरांत शिक्षकों के लगभग 250 अवशेष एरियर बिल भुगतान के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शामली को फॉरवर्ड किए गए हैं। जिन्हें वित एवं लेखाधिकारी द्वारा भुगतान के लिए अप्रूव कर दिया गया है। लेकिन वित्त एवं लेखा अधिकारी द्वारा दोहरे मापदंड अपनाते हुए लगभग 170 बिलों का ही भुगतान किया गया है और अन्य बिलों का भुगतान अकारण, बिना लिखित आपत्ति के ही मनमाने ढंग से रोक दिया है। भुगतान किए गए शिक्षकों की सूची भी प्रकाशित नहीं की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा अग्रसारित किए गए एरियर बिल को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक द्वारा 3 दिवस में रिजेक्ट अथवा अप्रूव कर भुगतान का नियम है। मांग की कि 31 मार्च को एरियर ग्रांट सरेंडर करने से पूर्व उक्त अप्रूव्ड बिलों का भुगतान कराया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रोहित राणा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।