व्यापारियों ने पहलगाम की घटना को बताया कायरतापूर्ण
Shamli News - व्यापार मंडल ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि दी और इस कायरता पूर्ण घटना की निंदा की। उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई...

व्यापार मंडल ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए इस कायरता पूर्ण घटना की घोर निंदा की। उन्होने भारत सरकार से इन आतंकियों को सख्त से सख्त सख्त कार्यवाही की मांग की। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के सुभाष चौक स्थित प्रांतीय मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग व अन्य व्यापारियों ने शोकसभा आयोजित कर गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में देश के विभिन्न कोनों से घूमने गए हिंदू पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा आतंकी हमला कर 26 लोगों को मौत के घाट उतारने की घटना को कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी घोर निन्दा की। भारत सरकार से मांग की कि इन पाकिस्तानी आतंकवादियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई कर सबक सिखाया जाए। देश का एक-एक व्यापारी व नागरिक भारत सरकार के साथ है। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने इस आतंकवादी घटना में मारे गए सभी हिंदू पर्यटकों के परिवार जनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रभु से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें। इस अवसर पर सूर्यवीर सिंह, नरेंद्र अग्रवाल, सुभाष चंद्र, रवि संगल, महेश धीमान, अनुज गोयल, ऋषभ जैन, वैभव गोयल, शिवांक गर्ग, पवन गोयल, राजेश सिंगल, राजेश जैन आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।