बैंकिंग सेवाओं का जन-जन तक पहुंचना जरूरी-डीएम
Shravasti News - श्रावस्ती में एक्सिस बैंक की शाखा भिनगा द्वारा ओपन डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहकों और बैंक के बीच संवाद स्थापित करना,...

श्रावस्ती, संवाददाता। एक्सिस बैंक की शाखा भिनगा की ओर से गुरुवार को शाखा परिसर में ओपन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि रहे जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। ज़िलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बैंक की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि बैंकिंग सेवाओं का जन-जन तक पहुंचना जरूरी है। ओपन डे जैसे कार्यक्रम आम नागरिकों और बैंक के बीच की दूरी को कम करते हैं और विश्वास को मजबूत बनाते हैं। ग्राहक संतुष्टि और पारदर्शिता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। शाखा प्रबन्धक अंकित मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहकों, आम नागरिकों तथा विभिन्न हितधारकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, सुझाओं तथा अपेक्षाओं को समझना और बैंकिंग सेवाओं में और अधिक पारदर्शिता एवं गुणवत्ता लाना है। कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से बैंक की वर्तमान योजनाओं, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं और ग्राहक सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।