Extreme Heat Hits Shravasti Temperature Soars to 40 C आसमान से बरस रही आग, गर्मी से लोग बेहाल, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsExtreme Heat Hits Shravasti Temperature Soars to 40 C

आसमान से बरस रही आग, गर्मी से लोग बेहाल

Shravasti News - श्रावस्ती में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। एक सप्ताह पहले हुई बारिश के बाद से लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है और लोग गर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 11 May 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
आसमान से बरस रही आग, गर्मी से लोग बेहाल

श्रावस्ती, संवाददाता। आसमान से आग बरस रहीं है और जनमानस बेहाल है। गर्मी के चलते पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तपिश से पशु पक्षी परेशान हो गए है तो वहीं जनजीवन बेहाल है। एक सप्ताह पहले हुई बारिश के बाद से अब लगातार लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिन में लोगों का घर से बाहर निकला मुश्किल हो गया है। रविवार को जिले का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह छह बजे दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। जैसे जैसे सूरज चढ़ता गया वैसे वैसे गर्मी भी बढ़ती गई।

11 बजे के बाद से कड़ाके की धूप के बीच लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो गया। सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई तो वहीं बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया। जरूरी काम से निकले लोग गमछे आदि से पूरा चेहरा ढक कर बाहर निकले। बाइक सवार जिन्हें तपिश के बीच सड़क पर सफर करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं लू के थपेड़े लोगों को दिनभर परेशान करते रहे। ज्यादातर लोग तेज धूप व गर्मी से बचने के लिए घरों में दुबके रहे। सूरज की तपिश और लू से लोगों का गला पलभर में ही सूख जा रहा है। ऐसे में लोगों को हर पल पानी या फिर शीतल पेय की जरूरत पड़ रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर गला तर करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही है। वहीं दिन में सफर करने वाले लोग धूप व गर्मी से राहत पाने के लिए जगह जगह पेड़ की छाया में आराम करते देखे गए। वहीं रविवार दोपहर में कोतवाली भिनगा क्षेत्र के बंठिहवा गांव के आस पास करीब आधे घंटे तेज बारिश हुई। इससे इस इलाके का मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्ती से राहत मिली। लेकिन बारिश बंद होने के बाद लोगों को फिर से तेज धूप का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।