Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsMeasles Outbreak in Chiraiya Village Health Team to Address Crisis
खसरे से परेशान हैं चिरैया गांव के एक दर्जन लोग
Shravasti News - जमुनहा की ग्राम पंचायत रानीसीर के गांव चिरैया में खसरे का प्रकोप फैला है। लगभग एक दर्जन लोग प्रभावित हैं, लेकिन स्वास्थ्य टीम अब तक नहीं पहुंची है। गांव वाले दैवी आपदा मानकर झाड़ फूंक कर रहे हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 24 March 2025 09:41 PM

गिरंटबाजार। जमुनहा की ग्राम पंचायत रानीसीर के गांव चिरैया में एक हफ्ते से खसरे का प्रकोप फैला है। करीब एक दर्जन महिला पुरुष बच्चे खसरे से प्रभावित हैं। लेकिन स्वास्थ्य टीम गांव तक नहीं पहुंची है। परिवार के लोग गांव के चौराहों पर फूल पानी चढ़ाकर दैवी आपदा मानकर झाड़ फूंक कराने में जुटे हैं। इस बारे में सीएचसी अधीक्षक मल्हीपुर डाक्टर ठाकुर दास ने बताया जानकारी मिली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित करके चिरैया गांव में इलाज के लिए भेजा जाएगा और पीड़ित सभी घर लोगों का सर्वे कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।