Anganwadi Workers Protest Mismanagement of Ration Distribution in Siddharthnagar आंगनबाड़ी के नाम पर मिलने वाले राशन का हो रहा गोलमाल, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsAnganwadi Workers Protest Mismanagement of Ration Distribution in Siddharthnagar

आंगनबाड़ी के नाम पर मिलने वाले राशन का हो रहा गोलमाल

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। आंगनबाड़ी एवं सहायिका एसोसिएशन की बैठक रविवार को कलक्ट्रेट परिसर में

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 12 May 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी के नाम पर मिलने वाले राशन का हो रहा गोलमाल

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। आंगनबाड़ी एवं सहायिका एसोसिएशन की बैठक रविवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी की अध्यक्षता में हुई। इसमें समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी के नाम पर मिलने वाले राशन का गोलमाल कर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राशन न तो लाभार्थियों को मिल रहा है न ही आंगनबाड़ी को प्राप्त कराया जा रहा है। विभाग को जानकारी देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि इस खेल में विभाग का मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना कार्यालय से खाद्यान्न का भाड़ा समूह के खाता में आता है लेकिन समूह द्वारा भाड़ा न देकर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों से दिलवाया जाता है।

कार्यकर्त्रियों को पोषण ट्रैकर के हिसाब से शत प्रतिशत खाद्यान्न नहीं दिया जाता है। इससे लाभार्थी को वितरण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे आगंनबाड़ी कार्यकर्त्रियों में रोष है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।