Disciplinary Action Against 48 Absentee Teachers in Siddharthnagar Schools अनुपस्थित 48 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन रोका, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDisciplinary Action Against 48 Absentee Teachers in Siddharthnagar Schools

अनुपस्थित 48 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन रोका

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 48 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए हैं। इन सभी का निरीक्षण दिवस का वेतन रोक दिया गया है। बीएसए ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 12 May 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
अनुपस्थित 48 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन रोका

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालिल प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में उपस्थिति जानने के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों के निरीक्षण में 48 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए हैं। सभी का निरीक्षण दिवस का वेतन रोक दिया गया है। बीएसए शैलेश कुमार ने गैरहाजिर पाए गए सभी से स्पष्टीकरण लेते हुए जवाब संतोष जनक न मिलने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है। बीएसए ने बताया कि जिन शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की अनुपस्थिति पर कार्रवाई की गई है, उनमें शिक्षक अभिनव मिश्र, डिंपल सिंह, हर्षिता, अनुज सिंह, महेंद्र कुमार कसौधन, विनीत शुक्ल, कुमारी नमता, राम प्रवेश यादव, कल्पना, मीनू वर्मा, श्याम मोहन पाठक, अनुराधा मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, रविशंकर मिश्र, ममता वर्मा, मंजू गुप्ता, रश्मि गुप्ता, ज्योत्सना, शिप्रा मिश्रा, ज्योति जायसवाल शामिल हैं।

शिक्षामित्रों में पल्लवी देवी, राकेश कुमार, रीना गुप्ता, स्नेहलता मौर्या, मनोज कुमार गुप्त, मजहर हुसेन, नीतू सिंह, उमा, सरोज कुमारी, संदीप कुमार, ज्योति, भीमसेन सिंह, सोनी, सोनू देवी, नीतू, राजकुमार वर्मा, रतना शुक्ला, सुनील यादव, रंजना देवी, नफीसा प्रवीन, अफसाना खातून, ऊषा यादव, महेंद्र कुमार, दुर्गा प्रसाद, विश्वम्भर नाथ, अनुदेशक अवधेश प्रसाद वर्मा, इंद्रमणि, चतुर्थ श्रेणी कर्मी निशात बानो अनुपस्थित मिली हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि सभी बीईओ को स्पष्टीकरण लेते हुए जवाब संतोषजनक न मिलने पर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।