भूमिपूजन कर रखी गई पुलिस बूथ की आधारशिला
Siddhart-nagar News - डुमरियागंज के भटंगवा में पुलिस बूथ के निर्माण के लिए पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित ने कहा कि पुलिस बूथ से सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी। पुलिस...

डुमरियागंज। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भटंगवा में पुलिस बूथ के निर्माण को लेकर गुरुवार को पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित, ग्राम प्रधान विष्णु श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन कर आधारशिला रखी। पूर्व विधायक ने कहा कि भटगांव गांव में पुलिस बूथ की स्थापना से सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी। अराजकतत्वों पर नकेल कसने में आसानी होगी। एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित ने कहा कि पुलिस बूथ का निर्माण हो जाने के बाद यहां हमेशा पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव, लवकुश ओझा, विनोद श्रीवास्तव, दिलीप पाण्डेय, संतोष अग्रहरि, चंद्रभान अग्रहरि, प्रेम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।