Illegal Encroachment Removed from Fire Station Land in Dohni Village फायर स्टेशन की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsIllegal Encroachment Removed from Fire Station Land in Dohni Village

फायर स्टेशन की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Siddhart-nagar News - 23 एसआईडीडी 20: शोहरतगढ़ क्षेत्र के दोहनी गांव में बुधवार को फायर स्टेशन की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने बुलडोजर से हटवा दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 24 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
फायर स्टेशन की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शोहरतगढ़ कस्बे से सटे दोहनी गांव में फायर स्टेशन की चिह्नित भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने बुलडोजर से बुधवार को हटवा दिया।

एसडीएम राहुल सिंह ने बताया कि दोहनी गांव के चिन्हित फायर स्टेशन की भूमि पर एक व्यक्ति अवैध कब्जा कर रहा था। भूमि के अवैध कब्जा की सूचना पर तहसील प्रशासन और फायर स्टेशन के अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध कब्जा को तत्काल बुलडोजर से हटवा दिया गया। फायर स्टेशन की भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि तहसील क्षेत्र में कहीं भी अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन लगातार अंकुश लगा रहा है। लोगों को भी चाहिए कि अवैध अतिक्रमण व सरकारी भूमि पर कब्जा न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।