गोशाला के निरीक्षण में विहिप कार्यकर्ताओं को मिली खामियां
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत कपिलवस्तु के अस्थाई गोशाला का विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को व्यवस्

सिद्धार्थनगर, हिटी। नगर पंचायत कपिलवस्तु के अस्थाई गोशाला का विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को व्यवस्था देखी। कमियां मिलने पर अधिशासी अधिकारी को बुलाकर तत्काल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कहा। ईओ ने कहा कि तीन दिन के अंदर सब व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी और जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। विहिप कार्यकर्ताओं के निरीक्षण में पाया गया कि पिछले आठ माह से चिकित्सक की ओर से निरीक्षण नहीं किया गया और अधिशासी अधिकारी भी दो माह से गोशाला में नहीं आए हैं। रजिस्टर में 140 गोवंश हैं जबकि मौके पर गोशाला में 120 ही गोवंश मौजूद रहे। गोवंशों का नाद की ऊंचाई कम होने से गोवंश नाद में ही खड़े होकर खाते हैं। इस अवसर पर विहिप के पदाधिकारी अखिलेश जायसवाल, जय प्रकाश, अर्जुन मद्धेशिया, आकाश मोदनवाल, तेज प्रताप, कन्हैया गुप्ता, लवकुश मौर्य, शारदा प्रसाद पांडेय, आशुतोष आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।