एनएसएस स्वयंसेवकों ने रैली निकाल किया जागरूक
Siddhart-nagar News - 06 एसआईडीडी 02: रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को देवियापुर मोहल्ले में जन जागरूकता रैली निकाली

बांसी। हिन्दुस्तान संवाद राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को देवियापुर मोहल्ले में जन जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। रैली राजा रूद्र प्रताप इंडोर स्टेडियम से देवियापुर से होते हुये कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हुई।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है और हमारे देश में अनपढ़ लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। खासकर ग्रामीण इलाकों में अनपढ़ लोगों की संख्या ज्यादा है और उनके बच्चे भी अनपढ़ हैं। क्योंकि उन्हें शिक्षा का महत्व पता नहीं है। उन्होंने कहा कि निरक्षरता को हटाने के लिए सब पढ़े सब बढ़े योजना लागू की गई है। इससे गरीब लोगों के बच्चे को ज्यादा लाभ मिलेगा। इससे देश से गरीबी और बेरोजगारी मिटेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।