जनिकौरा गांव में विकास कार्यों में गड़बड़ी की हुई जांच
Siddhart-nagar News - 23 एसआईडीडी 42: इटवा ब्लॉक में ग्राम पंचायत जनिकौरा के अभिलेखों आदि का शासन की ओर से गठित टीम ने जांच की

इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जनिकौरा में बुधवार को शासन से गठित विशेष जांच टीम ने विकास कार्यों की गहन जांच की। जांच का नेतृत्व देवीपाटन मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त राकेश कुमार पाण्डेय ने किया। उनके साथ जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार और डीआरडीए बलरामपुर के प्रभारी सहायक अभियंता अभिषेक पटेल भी मौजूद थे। टीम ने सबसे पहले इटवा ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर वित्तीय वर्ष 2021-22 से अब तक कराए गए विकास कार्यों के अभिलेखों की समीक्षा की। सीसी रोड, पंचायत भवन और मनरेगा के तहत हुए कार्यों की फाइलें खंगाली गईं। दस्तावेजों की जांच के बाद टीम ने जनिकौरा गांव का दौरा कर मौके पर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। जांच टीम ने सड़क निर्माण, भवन निर्माण और मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता और मानकों की पड़ताल की। ग्रामीणों से भी बातचीत कर जानकारी जुटाई गई। टीम ने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। यह जांच नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय की शिकायत के बाद कराई गई है, जिसमें विकास कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। जांच के दौरान ब्लॉक के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, कुछ कार्यों में गड़बड़ी की आशंका जताई गई है, हालांकि अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। शासन की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।