Sitapur student killed by train hit while crossing railway line using headphone in lucknow लोग चिल्लाते रहे, वो सुन ना सकी; हेडफोन लगा पटरी पार कर रही छात्रा ट्रेन से कटी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsSitapur student killed by train hit while crossing railway line using headphone in lucknow

लोग चिल्लाते रहे, वो सुन ना सकी; हेडफोन लगा पटरी पार कर रही छात्रा ट्रेन से कटी

लखनऊ में हेडफोन लगाकर रेलवे पटरी पार कर रही एक लड़की की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। रेलवे प्लेटफॉर्म से लोग आती ट्रेन की चेतावनी देने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन वो किसी की आवाज नहीं सुन सकी।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
लोग चिल्लाते रहे, वो सुन ना सकी; हेडफोन लगा पटरी पार कर रही छात्रा ट्रेन से कटी

लखनऊ के मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास मंगलवार को रेलवे लाइन पार कर रही छात्रा दिव्यांशी (22) की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के समय छात्रा ने हेडफोन लगा रखा था और कुछ सुनते हुए जा रही थी। हाल के दिनों में सड़क पर भी इस तरह के कई हादसे हो रहे हैं, जिसमें हेडफोन लगाने की वजह से पीछे से आ रहे वाहन की हॉर्न नहीं सुनने के कारण लोग दुर्घटना का जानलेवा शिकार हो रहे हैं। सीख ये है कि हेडफोन या ईयर फोन जैसी चीज लगाकर सड़क, रेलवे ट्रैक या किसी भी सार्वजनिक जगह पर चलना गैर-जरूरी है।

मूलरूप से सीतापुर के खैराबाद की रहने वाली दिव्यांशी (22) मड़ियांव के अजीज नगर में किराए के घर में भाई-बहन के साथ रह रह कर बैंक की नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। जीआरपी सिटी चौकी इंचार्ज के मुताबिक दिव्यांशी सुबह 11 मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास रेलवे लाइन पार कर दूसरी तरफ जा रही थी।

हेडफोन पर गाना सुनते ट्रैक पार कर रही थी छात्रा, ट्रेन से कटकर हुई मौत

उसी समय एक ट्रेन आ रही थी जिस पर दिव्यांशी की ना तो नजर गई और हेडफोन पर कुछ सुनने के कारण ना आती ट्रेन की आवाज ही वो सुन सकी। रफ्तार से आ रही ट्रेन को देख वहां मौजूद रहे लोगों ने काफी शोर मचाया, लेकिन हेडफोन ऑन होने के कारण वह कोई आवाज सुन नहीं पाई। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।