सीतापुर-आजम खान से मिलने पहुंचे पुत्र अब्दुल्ला आजम
Sitapur News - सीतापुर में अब्दुल्ला आजम ने शनिवार को अपने पिता आजम खान से 19 महीने बाद मुलाकात की। यह मुलाकात एक घंटे 42 मिनट चली। अब्दुल्ला उनके लिए ईद का सामान और नए कपड़े लाए थे। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया...

सीतापुर, संवाददाता। जेल में बंद आजम खान से बेटे अब्दुल्ला आजम ने शनिवार को मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात 19 महीने बाद हुई है। बेटे ने एक घंटे 42 मिनट तक उनसे बातचीत की। बाहर निकलकर बताया कि ईद का सामान, नए कपड़े और मिठाइयां देने आए थे। शनिवार दोपहर 12 बजे अब्दुल्ला सीतापुर जेल पहुंचे। जेल मैनुअल को फॉलो करते हुए उनको जेल में एंट्री दी गई। अब्दुल्ला के साथ रामपुर के पूर्व विधायक यूसुफ मलिक और सपा नेता मोहम्मद सलीम भी थे। जेल से बाहर निकलने पर मीडिया कर्मियों से अब्दुल्ला ने बताया कि वह खाने-पीने का सामान लेकर आए थे। ईद की बधाई देते हुए वह कार में बैठकर चले गए। इससे एक महीने पहले पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अदीब ने आजम खान से मुलाकात की थी। बताते चलें कि आजम खान 19 महीने से जेल में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।