राजा टोडरमल स्मारक समिति ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
Sitapur News - सीतापुर में राजा टोडरमल स्मारक समिति और राजस्व सुरक्षा सेवादल के अध्यक्ष संजय पुरी ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लालबाग चौराहे से आंख अस्पताल तक के मार्ग का नाम राजा टोडरमल के नाम पर...

सीतापुर। राजा टोडरमल स्मारक समिति और राजस्व सुरक्षा सेवादल संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पुरी ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह को सौंप कर कार्रवाई की मांग की । अपर जिलाधिकारी ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजयपुरी ने बताया लालबाग सीतापुर चौराहे से आंख अस्पताल तक मार्ग का राजा टोडरमल के नाम का नामकरण किए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा ,जिला मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार राव, कार्यकारिणी सदस्य अवनीश कुमार, पिछड़ा वर्ग महिला नगर अध्यक्ष इंदू रानी ,महिला नगर प्रभारी नीलम आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।