Environmental Protection A Moral Responsibility for Earth s Survival सीतापुर-जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील रहे प्रत्येक व्यक्ति, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsEnvironmental Protection A Moral Responsibility for Earth s Survival

सीतापुर-जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील रहे प्रत्येक व्यक्ति

Sitapur News - सीतापुर में खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कहा कि पर्यावरण और जल संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि हर साल एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 23 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील रहे प्रत्येक व्यक्ति

सीतापुर, संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण से ही पृथ्वी को बचाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए,जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील रहे। हर व्यक्ति हर साल कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाये और देखभाल कर उसकी परवरिश करे। ये बातें खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरपुर ओंकार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने आवाहन किया कि वह अपने आसपास खाली पड़ी जमीन पर फलदार और छायादार वृक्ष रोपित करें, क्योंकि वृक्ष लगाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। आने वाला समय पौधरोपण के लिए बहुत ही उचित है इस लिए इस लिए पहले से ही तैयारी कर लें। हमारा और आपका लगाया हुआ एक-एक पौधा पृथ्वी पर जीवन बचाने में मदद करेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, अनवर अली, राजीव कुमार, श्रीनिवास सिंह, रामावती तथा उमेशचंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।