शॉर्ट सर्किट से फातिमा स्कूल में लगी आग, सभी बच्चे सुरक्षित
Sitapur News - बलरामपुर में फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय सभी बच्चे सुरक्षित थे और शिक्षकों ने उन्हें बाहर निकाल लिया। फायर यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया।...

बलरामपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर गोंडा रोड पर संचालित फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को सुबह पौने दस बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से बिजली सेक्शन कक्ष में आग लग गई। देखते ही देखते चारों तरफ धुआं फैल गया। विद्यालय में लगे फायर यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया। सभी सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेंजरी रोड पर संचालित है। विद्यालय में गुरुवार सुबह 9:45 बजे विद्युत सेक्शन कक्ष में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते बिजली के सारे संयंत्र से धुंआ निकलने लगा। घटना की जानकारी होते ही विद्यालय शिक्षकों ने सभी छात्रों को कक्षाओं से निकालकर बाहर फील्ड में सुरक्षित पहुंचा दिया। हालांकि विद्यालय शिक्षकों को कहना है कि विद्युत शार्ट सर्किट सिर्फ बिजली कक्ष तक रही। विद्यालय के फायर से आग पर नियंत्रण पाया गया है। विद्यालय प्रधानाचार्य की मानें तो शार्ट सर्किट से विद्यालय के बिजली संयंत्र खराब हुए हैं। बच्चों के कक्षा में कहीं भी कोई आगजनी की बात नहीं रही है। बच्चों को भीषण गर्मी देखते हुए घर भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।