Fraudulent Weight Measurement Practices Persist in Sitapur District सीतापुर-ईंट रखकर तौली जा रही फल और सब्जी, कार्रवाई शून्य , Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsFraudulent Weight Measurement Practices Persist in Sitapur District

सीतापुर-ईंट रखकर तौली जा रही फल और सब्जी, कार्रवाई शून्य

Sitapur News - सीतापुर जिले में बांट-माप विभाग की अनदेखी के कारण ईंट और पत्थरों से फल और सब्जियों का तौल किया जा रहा है। लोग घटतौली का शिकार हो रहे हैं, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। विभाग के मुखिया ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 30 March 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-ईंट रखकर तौली जा रही फल और सब्जी, कार्रवाई शून्य

सीतापुर, संवाददाता। खुद मिया फजीहत, दूसरों को नसीहत जिले के बांट-माप विभाग की कहानी कुछ ऐसी ही है। सुदूर ग्रामीण अंचलों की बात कौन कहे, जिला मुख्यालय पर ही ईंट और पत्थरों से तौल फल और सब्जी को बेचा जा रहा है। लेकिन जिले में बांट और माप से संबंधित कार्रवाई करने वाला विभाग आंखें मूंदे बैठा है। जिले में कैंची पुल, लालबाग, पड़ाव, नवीन चौक, आंख अस्पताल समेत शहर के तमाम इलाकों में फलों और सब्जियों को ईंट और पत्थर से तौलकर बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं मोहल्लों में घुमकर फेरी करने वाले भी ईंट पत्थर से घटतौली करके सामान तौल रहे हैं। मजबूरी में आम जनमानस इनसे ही सामान लेने को मजबूर है। जिले के बांट माप विभाग की बात करें तो आंखों के सामने हो रहे खेल के बाद भी विभाग की ओर से इस मामले में कार्रवाई शून्य है। इस संबंध में जब विभाग के मुखिया से जब सवाल किया गया कि बीते एक साल में ईंट-पत्थरों से सामान तौलने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई तो वह लोगों को नसीहत देते हुए बोले कि लोग खुद जागरूक बने और ऐसे लोगों से सामान न खरीदें। कार्रवाई के सवाल पर बोले की उनकी ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। शहर ही नहीं ग्रामीण इलाके में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में एक दो नहीं बल्कि कई ऐसे दुकानदार हैं जो सामान की माप तौल के लिए ईंट और पत्थर का उपयोग कर रहे हैं। जिसका न कोई मानक होता है न ही कोई सत्यापन। ईंट और पत्थर से तौल के कारण सब्जी से लेकर राशन जैसी कई दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदने में लोग घटतौली का शिकार हो रहे हैं। बाजारों में आए दिन लोग ईंट पत्थर रख कर सामान तौलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी विभाग अपनी जिम्मेदारियों से मुंह छिपा कर लोगों को जागरूक रहते हुए ऐसे लोगों से सामान ही न खरीदने का सुझाव दे रहा है। लेकिन विभाग ईंट पत्थर रख कर सामान तौलने वालों पर कार्रवाई के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

इनसेट

घटतौली में सिर्फ एक कार्रवाई

घटतौली में कार्रवाई की बात करें तो उसमें भी बांट माप विभाग की नजर में जिला ईमानदार है। दीपावली से होली के बीच के महीनों में विभाग की ओर से केवल एक मिठाई वाले को घटतौली करते पकड़ा गया है। जबकि जनता का कहना है कि जिले के कस्बों में स्थित अधिकतर मिठाई के दुकानदार डब्बा सहित मिठाई की तौल करके घटतौली कर रहे हैं।

कोट

लोगों को जागरूरक रहना चाहिए। ईंट और पत्थरों से तौलने वाले दुकानदारों से सामान नहीं खरीदना चाहिए। विभाग समय समय पर इसके लिए चेकिंग अभियान चलाता है। कई बार ऐसा करने वाले दुकानदार अपना नाम गलत बता देते हैं। जिसकी वजह से कार्रवाई नहीं हो पाती है।

- आरके श्रीवास्तव, वरिष्ठ निरीक्षक बांट माप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।