Kisan Cooperative Sugar Mill Pays Over 6549 Lakhs to Sugarcane Farmers सीतापुर-गन्ना किसानों को 6549.33 लाख रुपए का हुआ भुगतान , Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsKisan Cooperative Sugar Mill Pays Over 6549 Lakhs to Sugarcane Farmers

सीतापुर-गन्ना किसानों को 6549.33 लाख रुपए का हुआ भुगतान

Sitapur News - महमूदाबाद स्थित किसान सहकारी चीनी मिल ने गन्ना किसानों को शनिवार तक 6549.33 लाख रुपए का भुगतान किया। प्रधान प्रबंधक वीपी पांडेय के अनुसार, पेराई सत्र 24-25 में कुल 19.23 लाख कुंतल गन्ना पेराई की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 29 March 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-गन्ना किसानों को 6549.33 लाख रुपए का हुआ भुगतान

महमूदाबाद। दि किसान सहकारी चीनी मिल द्वारा शनिवार तक गन्ना किसानों को 6549.33 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। मिल के प्रधान प्रबंधक वीपी पांडेय ने बताया कि पेराई सत्र 24-25 के अंतर्गत 19.23 लाख कुंतल गन्ने की कुल पेराई की गई थी। 10 मार्च को मिल बंद कर दी गई थी। पेराई किये गये कुल गन्ने का कुल भुगतान 7027.58 लाख रूपये मिल को देना था। जिसमें शासन स्तर से प्राप्त वित्तीय सहायता से मिल द्वारा शुक्रवार को 6549.33 लाख रूपये गन्ना किसानों के खाते में भेज दिया गया है। मिल द्वारा लगभग 93.19 प्रतिशत गन्ना भुगतान किया जा चुका है। उन्होने बताया कि अवशेष गन्ना भुगतान शीघ्र कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।