गेहूं की फसल को हुआ नुकसान
Sitapur News - सीतापुर के काजी कमालपुर में तेज हवाओं और बारिश ने गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुँचाया। आंधी और बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया, जिससे फसलें गिर गईं और कटी फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने नुकसान की...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 10 April 2025 09:50 PM

सीतापुर। काजी कमालपुर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश गेहूं की खड़ी पकी फसल को भारी नुकसान हुआ। सुबह तेज आंधी और घने काले बादल से अंधेरा छा गया। कुछ देर बाद शुरु हुई बारिश से खेतों में पानी जमा हो जाता है, जिससे फसलों को नुकसान हुआ। इसके अलावा बारिश से सरसों और गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है। कई खेतों में गेहूं की खड़ी फसल गिर गई है और कटी फसल जलमग्न हो गई। बंजरिया गांव में किसानों ने बताया की गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, गन्ने की फसल को लाभ बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।