Teachers Demand Increase in Evaluation Fee for D El Ed Answer Sheets सीतापुर-परिश्रमिक बढ़ाए जाने की मांग, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTeachers Demand Increase in Evaluation Fee for D El Ed Answer Sheets

सीतापुर-परिश्रमिक बढ़ाए जाने की मांग

Sitapur News - सिधौली में, डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को 11 रुपये प्रति उत्तरपुस्तिका पारिश्रमिक दिया जा रहा है। शिक्षकों ने विधायक मनीष रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 10 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-परिश्रमिक बढ़ाए जाने की मांग

सिधौली, संवाददाता। डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को विगत कई वर्षों से मात्र 11 रुपया प्रति उत्तरपुस्तिका के आधार पर पारिश्रमिक प्रदान किया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र के शिक्षकों एवं शिक्षाविदों ने सिधौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनीष रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि डीएलएड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पारिश्रमिक को यथाशीघ्र 25 रुपया प्रति उत्तरपुस्तिका किया जाए। शिक्षिकों ने बताया कि शिक्षा परिषद की परीक्षाओं तथा बीएड पाठ्यक्रम के मूल्यांकन कार्यों में समय-समय पर पारिश्रमिक में वृद्धि की जाती रही है। वर्ष 2024 में डीएलएड प्रशिक्षुओं की परीक्षा शुल्क 400 रुपया से बढ़ाकर 600 रुपए कर दिया गया है, जिससे परीक्षार्थियों से अधिक राजस्व वसूला जा रहा है। इस मौके पर आशीष त्रिपाठी, सुशील कुमार, चंद्रशेखर प्रजापति और कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।