सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दूसरा गम्भीर
Sitapur News - तंबौर में एक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय शिवपूजन की मृत्यु हो गई। वह अपने साथी दीपू के साथ बाइक पर जा रहा था, जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शिवपूजन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि...

तंबौर सीतापुर। थाना तंबौर इलाके के ग्राम अजजयपुर निवासी शिवपूजन (22) पुत्र रामजीवन अपने साथी दीपू (23) पुत्र अवधेश के साथ बाइक पर सवार होकर तंबौर से वापस अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में रतनगंज और गोविंदा पुर के बीच सड़क पर बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। दोनों बाइक सवार जख्मी हो गए। हादसा देख आस पास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक शिवपूजन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल दीपू को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल तंबौर में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर विजयेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घायल को तंबौर अस्पताल भेजा गया है। हादसा किससे हुआ है। इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।