Transport Company Owner Files Complaint Against Truck Driver for Fraud in Sidhauli सीतापुर-चीनी भरा ट्रक लेकर चालक फरार, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTransport Company Owner Files Complaint Against Truck Driver for Fraud in Sidhauli

सीतापुर-चीनी भरा ट्रक लेकर चालक फरार

Sitapur News - सिधौली में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने ट्रक चालक और मालिक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सीओ और पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि 150 कुंटल चीनी लखनऊ भेजी गई थी, लेकिन माल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 10 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-चीनी भरा ट्रक लेकर चालक फरार

सिधौली,संवाददाता। क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक ने ट्रक मालिक व चालक पर धोखाधड़ी व फरेब का आरोप लगाते हुए सीओ व पुलिस अधीक्षक को आनलाइन शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के ग्राम कान्हमऊ निवासी सेठू तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार तिवारी ने शिकायती पत्र में बताया कि वो कस्बे के महमूदाबाद चौराहा के पास ट्रान्सपोर्ट कम्पनी चलाता है। पीड़ित ने पांच अप्रैल को एक छह चक्का ट्रक में ऐरा डिपो निकट नैपालापुर चौराहा जिला सीतापुर से 150 कुन्टल शकर (चीनी) कुल माल लगभग छह लाख 50 हजार का लदवाकर थाना रामकोट के ग्राम महमूदपुर माफी सज्जनपुर के चालक द्वारा लखनऊ भिजवाया था। अगले दिन जानकारी हुई कि माल वहां नहीं पहुंचा है तो पीड़ित ने चालक से सम्पर्क करने की कोशिश की परन्तु चालकर का मोबाइल नंबर स्विच आफ था। इसके बाद पीड़ित ने ट्रक मालिक हरदोई जिले टडियावां के ग्राम इटौली निवासी उत्कर्ष सैनी पुत्र मुकेश सैनी से मोबाइल पर सम्पर्क किया तो गाड़ी मालिक द्वारा संतोषजनक जवाब न देते हुए लगातार टाल मटोल किया जा रहा है। पीड़ित का कहना है कि पांच अप्रैल से अब तक गाड़ी, माल व चालक का कुछ पता न चल पाया है। पीड़ित ने कारवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।