सीतापुर-तालाब की जमीन पर कब्जा करके बो दी फसल
Sitapur News - महमूदाबाद के भरथर गांव के ग्रामीणों ने दो तालाबों की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ डीएम को प्रार्थना पत्र दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि 18 लोग सरकारी भूमि पर फसल बो रहे हैं। लेखपाल ने कहा...

महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद तहसील के भरथर गांव के ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों पर दो तालाबों की भूमि पर अवैध कब्जा कर फसल बोने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की हैं। भरथर निवासी रमाकांत पुत्र दुर्गा प्रसाद, सुकई पुत्र भगीरथ, सर्वेश, अनिल, रामखेलावन, सुमिरन, भानुप्रताप सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने डीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया है कि गांव के ही 18 लोगों ने अहिना तालाब व बड़हर तालाब की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर फसल की बुआई कर रहे है। क्षेत्रीय लेखपाल जितेंद्र भारती ने बताया कि वर्षो पूर्व तालाब की सरकारी भूमि के पट्टे गांव के 27 लोगों के नाम बने थे जिनकी सूची मेरे द्वारा तैयार की जा रही है और जल्द ही निरस्तीकरण के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने की किसी को अनुमति नहीं है जो भी कब्जाधारक होगा उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।