सीतापुर-जीवंत कार्यक्रम की वर्कशॉप आज
Sitapur News - सीतापुर में 23 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ-शिशु एवं बाल स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में आयोजित इस वर्कशॉप में जिले के 68...

सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जीवंत कार्यक्रम के तहत बुधवार 23 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर दो बजे से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। वर्कशॉप की अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक आनंद करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य निजी अस्पतालों द्वारा मातृ-शिशु एवं बाल स्वास्थ्य के साथ ही टीकाकरण की सेवाओं में सुधार लाना है। इस कार्यक्रम के तहत सूचीबद्ध जिले के 68 निजी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अथवा प्रबंधक वर्कशॉप में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जपाइगो एवं फोक्सी संस्था द्वारा किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।