बहराइच-ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत
Sitapur News - सिधौली में मानसिक रूप से परेशान 28 वर्षीय युवक जियाउद्दीन की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना रविवार को दोपहर 12:30 बजे हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान ग्राम मंझिगवां निवासी के...

सिधौली, संवाददाता। कोतवाली इलाके में मानसिक रूप से परेशान युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। क्षेत्र में गांव मुकीमपुर के निकट रविवार को दोपहर 12 बजकर 30 के करीब लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में एक व्यक्ति आ गया, जिसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सिधौली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। मृतक व्यक्ति की पहचान जियाउद्दीन(28) वर्ष पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम मंझिगवां शिवपुरी थाना अतरौली जनपद हरदोई के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक जियाउद्दीन मानसिक रूप से परेशान था। आज वह बाइक से घर से निकला था। मोटरसाइकिल घटना स्थल के सामने हाइवे पर खड़ी मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।