Youth Assaulted by Local Goons in Sidhauli Serious Injuries Reported काम के बहाने बुलाकर युवक को पीटा, भर्ती, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsYouth Assaulted by Local Goons in Sidhauli Serious Injuries Reported

काम के बहाने बुलाकर युवक को पीटा, भर्ती

Sitapur News - सीतापुर के सिधौली के बाड़ी गांव में दो युवकों ने सचित नामक युवक की बेरहमी से पिटाई की। घायल युवक को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर चोटों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 1 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
काम के बहाने बुलाकर युवक को पीटा, भर्ती

सीतापुर, संवाददाता। सिधौली के बाड़ी गांव में दबंगों ने मोहल्ला बरगदहा में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। घायल युवक को सिधौली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज किया गया। सिधौली कोतवाली इलाके के बाड़ी मोहल्ला बरगदहा निवासी सचित पुत्र हरिश्चंद्र प्राइवेट नौकरी करता है। छुट्टी के दिन वह घर पर था। इसी दौरान गांव के दो युवकों ने उसे किसी काम के बहाने बुलाया और अचानक पीटना शुरू कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सिधौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में भर्ती कराया। जहां पर घायल का इलाज किया गया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक के मुताबिक युवक के सर में गंभीर चोट आई है। बाड़ी चैकी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।