Akshay Tritiya Celebrations Jewelry Buying and Worship in Sonbhadra अक्षय तृतीया पर आभूषणों की हुई खरीददारी, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsAkshay Tritiya Celebrations Jewelry Buying and Worship in Sonbhadra

अक्षय तृतीया पर आभूषणों की हुई खरीददारी

Sonbhadra News - सोनभद्र में बुधवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया, जिसमें आभूषणों की खरीददारी और मंदिरों में पूजा का आयोजन किया गया। लोग सुख-समृद्धि की कामना करते हुए बड़े धूमधाम से विवाह समारोह भी आयोजित कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 30 April 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर आभूषणों की हुई खरीददारी

सोनभद्र, संवाददाता। जनपद में बुधवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया। इस दिन जहां आभूषणों की खूब खरीददारी की गई, वहीं भक्तों ने मंदिरों में पूजा-अर्चन कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इस दिन वैवाहिक समारोहों की भी धूम रही। इसके कारण सड़कों पर दोपहर बाद से प्राइवेट वाहनों का टोटा हो गया। इस नाते सफर कर रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अक्षय तृतीया पर्व को भारतीय संस्कृति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन (वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया) जो भी शुभ कार्य किया जाए तो उसका क्षय कभी नहीं होता।

गहनों की खरीदारी शुभ तो मानी जाती है ही वैवाहिक कार्य संपन्न कराने के लिए होड़ सी मची रहती है। मान्यता है कि इस दिन रचाया गया ब्याह सात जन्मों तक साथ निभाता है। इन्हीं मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए बुधवार की सुबह से ही आभूषणों की दुकान पर गहनों की खरीदारी के लिए भीड़ रही। आभूषण व्यवसायी सचिन केशरी ने बताया कि महंगाई के चलते बीच में दुकानदारी कम हो गई थी। लेकिन अक्षय तृतीया के दिन काफी संख्या में ग्राहक पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि ग्राहकों ने सोने की अंगुठी, कान की बाली, चैन, मंगलसूत्र की महिलाओं ने अधिक खरीददारी की है। जबकि चांदी की पायल, मीना, कटोरी, चम्मच और गिलास की खरीददारी लोगों ने की। अक्षय तृतीया के चलते बाजार में भी तेजी देखने को मिली। बुधवार को बाजार बंदी होने के बाद भी ल्लोग दुकानों पर पहुंचकर आभूषण खरीदे। इसके अलावा मंदिरों में भी अलसुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। घरों में भी देवी-देवताओं की पूजा-आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।