Contaminated Water Crisis in Govindpur Solar Fluoride Removal Plant Fails to Function सोलर फ्लोराइड रिमूवल प्लांट उगल रहा फ्लोराइडयुक्त पानी, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsContaminated Water Crisis in Govindpur Solar Fluoride Removal Plant Fails to Function

सोलर फ्लोराइड रिमूवल प्लांट उगल रहा फ्लोराइडयुक्त पानी

Sonbhadra News - गोविन्दपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के अति फ्लोराइड प्रभावित गोविंदपुर स्थित हरिजन बस्ती में

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 13 April 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
सोलर फ्लोराइड रिमूवल प्लांट उगल रहा फ्लोराइडयुक्त पानी

गोविन्दपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के अति फ्लोराइड प्रभावित गोविंदपुर स्थित हरिजन बस्ती में जल निगम से माध्यम से लगाया गया सोलर फ्लोराइड रिमूवल प्लांट दूषित पानी उगल रहा है। रिमूवल प्लांट में पर्याप्त एल्यूमिना का प्रयोग ना किए जाने के कारण यह दिक्कत आ रही है।

गोविन्दपुर निवासी युवक अरविंद कुमार ने ब्लॉक द्वारा मिले किट से पानी की नियमित जांच में पाया कि प्लांट का पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा है। जबकि प्लांट से लगभग दो सौ लोगों की प्यास बुझाने का जल निगम ने प्रयास किया है। लेकिन प्लांट लगाने वाला ठेकेदार पर्याप्त और मानक के अनुरूप एल्युमिना नहीं डाल रहा है, जिससे पानी से फ्लोराइड फिल्टर नहीं हो रहा है। अरविंद कुमार ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। इसके बाद ठेकेदार आया और दो बोरी एल्युमिना की जगह एक बोरी एल्युमिना डाल कर चला गया। अरविंद ने बताया कि इसके बाद जांच किया गया तो पानी दूषित ही पाया गया। पीड़ित प्रभा देवी, फुलवा देवी, राजकुमारी, राजवंती, रमेश, अमरावती, असर्फी, राजू, रीना, मधु ने बताया कि हम लोगो दिव्यांग हो रहे है, उसकी चिंता ठेकेदार को नहीं है। 18 लाख खर्च के बाद भी हम लोग शुद्ध पानी से वंचित हो रहे है। उपरोक्त ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है। इस संबंध में जल निगम के अधिशासी अभियंता शहनवाज ने बताया कि जल निगम से लगे ज्यादातर रिमूवल प्लांटों को ग्राम पंचायतों को हैंडओवर कर दिया गया है। इसकी रख-रखाव की जिम्मेदारी भी उन्हीं को दी गई है। फिर भी मैं जानकारी लेकर उसे ठीक कराने का प्रयास करता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।