लालफीता शाही में उलझा प्राकृतिक नाले पर कब्जे का विवाद
Sonbhadra News - अनपरा में चाणक्यपुरी कालोनी के निवासियों ने प्राकृतिक नाले पर अवैध कब्जे के कारण जलनिकासी में रुकावट की शिकायत की है। प्रशासन की उदासीनता के चलते उन्होंने सीएम हैल्पलाइन पर कई बार शिकायत की, लेकिन कोई...

अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत वार्ड क्रमांक-14 कहुआनाला स्थित चाणक्यपुरी कालोनी में एनसीएल की जमीन -प्राकृतिक नाले पर कब्जे से दर्जनों आवासों की जलनिकासी बंद होने का विवाद तूल पकड़ रहा है। प्रभाावित लगभग दो दर्जन कालोनीवासियों द्वारा सीएम हैल्पलाइन -आईजीआरएस पर लगभग 26 बार शिकायत करने के बाद भी मामले का निस्तारण करने में असफल प्रशासन ने अब नाला विवाद सुलझाने की जगह शिकायत कर्ताओं पर 126/135 भा न सु सा की कार्रवाई कर दो मई को उपजिलाधिकारी कार्यालय तलब कर लिया है। शिकायतकर्ताओं प्रेमधर मिश्र,अनूप श्रीवास्तव,हलधर राय,सुरेश कुमार,रमेश चन्द्रलाल,गजेन्द्र सिंह,बीना श्रीवास्तव अरूण कुमार आदि दर्जनों प्रभावितों का आरोप है कि कालोनी के पीछे प्राकृतिक नाला व एनसीएल ककरी की जमीन पर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर लिया।
इसके कारण प्राकृतिक नाले में हो रही पूरी कालोनी की जलनिकासी बंद हो गयी।जलजमाव से मकानों की नींव में पानी भरने से कभी भी घातक दुर्घटना का खतरा है। इसकी शिकायत सीएम हैल्पलाइन और आईजीआरएस पर करने के बाद भी प्रशासन उदासीन बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल राजस्व विभाग से मिलकर मामले के निस्तारण के आदेश पर एसडीएम दुद्धी ने कानूनगों-थानाध्यक्ष व लेखपाल की टीम से जांच करवायी लेकिन मामला बेनतीजा रहा। अब एक बार फिर मुख्य मंत्री से न्याय की गुहार लगायी गयी है। आरोप है कि अनपरा नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी ने बीते 21 फरवरी व 20 जून 2024 को ही नाले पर कब्जे से विवाद की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंप दी थी लेकिन कतिपय कारणों से उस पर अभी तक प्रशासन ने कोई संज्ञान नही लिया। उपजिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव ने बताया कि मामले का शीघ्र निस्तारण होगा। स्थलीय जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी थी।उनके कार्यालय में रिपोर्ट क्यों नही पहुंची इसका पता लगाकर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।